सिरसा: हरियाणा में इन दिनों किसानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सिरसा जिले में गेहूं की कटाई का काम 90 फीसद तक पूरा हो चुका है. खेतों में कटाई व तुड़ी बनाने के चलते अब भी आग लगने की घटनाएं हो रही है. जिला में चार जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई है. जिसके कारण करीब 20 एकड़ गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया और लकड़ियों की ट्रॉली भी जल गई. गावं भारूहेड़ा में खेतों में आग लग गई और करीब 3 एकड़ भूसा और एक लकड़ी की ट्रॉली जल गई. मामले की सूचना मिलने के बाद विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं, डिंग रोड क्षेत्र में आग लगने से 2 एकड़ गेहूं की फसल और भूसा जल गया. 12 एकड़ गेहूं का भूसा नेजाड़ेला कलां क्षेत्र में बरनाला रोड के साथ करीब 2 एकड़ भूसा जल गया. मामले की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं, ग्रामीणों के प्रयास से भी आग पर जल्द काबू पाया गया.
Category
🗞
NewsTranscript
00:00We'll see you next week