• 2 weeks ago
इंदौर: लसूडिया थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एस्सार कंपाउंड में खड़े केमिकल से भरे टैंकर में अचानक से भीषण आग लग गई. देखते-देखते आग ने केमिकल से भरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया और टैंकर में भरा केमिकल धूं धूं कर जलने लगा. आग इतनी भयानक थी कि आग ने पास में स्थित फैक्ट्री को भी अपने चपेट में ले लिया. वहीं आग से निकलने वाली लपटें और धुआं से 2 किलोमीटर दूर से देखाई दे रहा था. यह नजारा देख आसपास के लोग सहम गए. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग काबू पाया. दमकल टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब कर आग ने फैक्ट्री और टैंकर को जलाकर खाक कर दिया था. गनिमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं इस मामले में इंदौर एसीपी आदित्य पटेल ने कहा, "आग कैसे लगी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, लसूडिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

Category

🗞
News
Transcript
01:30This is the S.R. complex of Lasodiya police station.
01:58This is the S.R. complex of Lasodiya police station.
02:28This is the S.R. complex of Lasodiya police station.

Recommended