जोधपुर: शहर में वाहन चालक तेज गति से इस कदर अंधाधुंध चल रहे हैं कि उनके सामने कोई इंसान आ जाए तो भी फर्क नहीं पड़ता. उसे भी उड़ा देते हैं. ऐसी ही एक घटना मंगलवार शाम को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें अपनी मां का हाथ पकड़ कर जा रही पांच साल की बच्ची को एक तेजी गति से आ रही कार ने ऐसी टक्कर मारी कि वह हवा में उछल कर करीब बीस फीट दूर जा गिरी. कार चालक रुका नहीं और तेज गति से गाड़ी भगा ले गया. इस घटना में घायल बालिका की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. उसका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कार को डिटेन कर लिया है. चालक भाग गया है. उसका पता लगाया जा रहा है. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जा रहा है.
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I