इंदौर: लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद एक कपड़े के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. फिलहाल बताया गया है कि आगजनी में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है. लेकिन शोरूम में लाखों रुपए के कपड़े रखे हुए थे, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गए है. आगजनी की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसके बाद समय रहते करीब 8-10 पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू कर लिया गया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है. घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है." वहीं, प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई है.
Category
🗞
NewsTranscript
00:00This is the first time I have seen such a scene in my life.
00:07I have never seen such a scene in my life.
00:13I have never seen such a scene in my life.
00:20I have never seen such a scene in my life.
00:27.
00:35.
00:43.
02:21You