Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/28/2022
जबलपुर। शहर में घूम घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक युवक को कुछ लोगों ने तालिबानी अंदाज में सजा दी है। सड़क किनारे खंबे से रस्सी के सहारे युवक को पहले बांधा गया। फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोग भी इस नजारे को देखते रहे, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वे युवक को तत्वों के चंगुल से छुड़ा लें। युवक को रस्सी से खंबे से बांधने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी भी तेज कर दी है। पता चला है कि हनुमान ताल के पचकुइयां इलाके में रहने वाला अशरफ अंसारी साइकिल की चोरी करता था। बीती रात भी वह घंटाघर के समीप खड़ी एक साइकिल की चोरी करने की कोशिश कर ही रहा था। तभी कुछ लोगों की उस पर नजर पड़ गई देखते ही देखते दो युवकों ने उसे दबोच लिया और रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

Category

🗞
News

Recommended