Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2 days ago
सवाईमाधोपुर.एग्रीस्टैक परियोजना के तहत प्रदेश के हर जिले में जनवरी से 31 मार्च तक किसान रजिस्ट्री शिविर लगाए गए। इसमें किसानों को 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी दी गई लेकिन फार्मर पंजीयन में प्रदेश में सवाईमाधोपुर जिला फिसड््डी साबित हुआ। हालात रहे कि पूरे प्रदेश में सवाईमाधोपुर जिला 30वें पायदान पर रहा।
पिछडऩे का यह रहा कारण
जानकारी के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री शिविर में पिछडऩे के कई कारण रहे। जिले में दो माह 6 दिन में केवल 77 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हो पाया है, जबकि बार-बार पंजीयन का पोर्टल तकनीकी कारणों से बंद रहा। योजना के तहत पूरे प्रदेश समेत जिले में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने थे। राज्य सरकार की ओर से पंजीयन के लिए बार-बार तिथि भी बढ़ाई गई थी।
शिविरों में इन योजनाओं का दिया लाभ
शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सालय की सुविधा दी गई। इसके अलावा पशुपालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं से किसानों को लाभांवित किया गया।
आईडी बनाने से यह होगा लाभ
किसानों को दी गई 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी से कई लाभ होंगे। किसानों की सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक पहुंच आसान होंगे। प्रधानमंत्री किसान/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आईडी उपयोगी होगी। किसानों से फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों एवं अन्य योजनाओं में त्वरित खरीद संभव होगी। किसान की फसल के अनुसार डिजिटल तरीके से फसलों का बीमा होगा।

फैक्ट फाइल...
-5 फरवरी से 11 अप्रेल तक जिले में 77 प्रतिशत हुआ लक्ष्य पूरा।
-अभी भी 24 प्रतिशत लक्ष्य अधूरे है।
-अभी भी 16 ग्राम पंचायतों व कुछ शहरी क्षेत्रों में नहीं लगे शिविर।
.....................
इनका कहना है...
अभियान के तहत जिले में अब तक 77 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ है। पूर्व में करीब एक माह तक पोर्टल में तकनीकी कारणों से कार्य नहीं हो पाया था। अगले दिनों में जिले की 16 ग्राम पंचायतों व कुछ शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर लक्ष्य पूरे किए जाएंगे।
विष्णु कुमार माथुर, तहसीलदार भू-अभिलेख, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00I don't know why I'm here.

Recommended