Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/7/2024
सवाईमाधोपुर. जिले में जगह-जगह बारिश का पानी भरा है। मगर मच्छरजनित बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगरपरिषद गंभी नजर नहीं आ रहे है। कहने को तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद फोगिंग व एंटीलार्वा गतिविधियां प्रतिदिन करने का दावा कर रहे है लेकिन हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही है। जगह-जगह जलभराव व कीचड़ से अटी कॉलोनियां मच्छरजनित बीमारियों को बुलावा दे रही है।
जिले में अब तक डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में फोगिंग नहीं हो पाई है। उधर, जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद केवल कागजों में ही फोगिंग करवाकर खानापूर्ति कर रहे है। ऐसे में जलभराव क्षेत्रों में अब भी फोगिंग व एंटीलार्वा गतिविधियां का इंतजार है।
15 दिन में आए डेंगू के 49 केस
जिले में पिछले 15 दिन में डेंगू के 49 केस सामने आ चुके है। ऐसे में एक जनवरी से 6 अक्टूबर तक कुल डेंगू के 77 केस आए है, जबकि गत 18 सितम्बर तक डेंगू के केसों की संख्या केवल 28 थी, जो अब बढकऱ 77 पर पहुंच गई है। तेजी से फैल रहे डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद फेल होता नजर आ रहा है।
शहर से लेकर गांवों तक बेपरवाह जिम्मेदार
शहर में स्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद के जिम्मेदार फोगिंग व एंटीलार्वा गतिविधियां कराने में फेल साबित हो रहे है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में तो और भी ज्यादा हालात खराब है। जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद जगह-जगह पानी भरा है। लेकिन अब तक एक बार भी फोगिंग नहीं कराई गई है। बारिश के बाद जमा पानी में मच्छर पैदा होने से मौसमी बीमारी के साथ वायरल का प्रकोप चल रहा हैं। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में गली-मोहल्लो में कई खाली भूखण्ड पड़े है, जिनमें बारिश का पानी जमा है। वहीं, नालियों का भी गंदा पानी जा रहा है। ऐसे में दिन-रात मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
अस्पताल की ओपीडी दो हजार पार
मौसमी बीमारियों से जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई हे। जिला अस्पताल में भी मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। वर्तमान में जिला अस्पताल की ओपीडी दो हजार के पार है। गत शनिवार को ओपीडी 2100 रही थी। इन दिनों चिकित्सकों से इलाज कराने के लिए मरीजों को कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों को पांच लाइनों में कतार लगानी पड़ रही है। पहली लाइन पर्ची के लिए, दूसरी डॉक्टर को दिखाने, तीसरी पर्ची नंबर, चौथी जांच के लिए कतार और पांचवीं कतार दवा लेने के लिए लगती है।
जिले में 1 जनवरी से 6 अक्टूबर तक रिपोट...र्
बीमारी कुल केस
डेंगू 77
मलेरिया 0
चिकनगुनिया 0
स्वाइन फ्लू 2
स्क्रबटाइफस 29
डेंगू से मौत 0

इनका कहना है...
मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगरपरिषद व ग्रामीण क्षेत्रों में टीमे भेजकर फोगिंग व एंटीलार्वा गतिविधियां कराई जा रही है। मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के बारे में आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
अनिल जैमिनी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(स्वास्थ्य), सवाईमाधोपुर

जानकारी लेता हूं...
नगरपरिषद वार्डों में फोगिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पांच लीटर दवाई दी है। पिछले दो दिन से फोगिंग क्यों नहीं हो रही है। इसकी जानकारी लेता हूं। कार्मिकों को पाबंद कर शहर के वार्डों में फोगिंग कराई जाएगी।
सुनील तिलकर, सभापति, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News

Recommended