सवाईमाधोपुर. जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) में एक बार फिर प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई। जानकारी के अनुसार साहूनगर स्थित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक भी कुछ लड़किया मोबाइल चलाती नजर आई। 15 मिनट तक उनको ना तो पर्यवेक्षकों ने टोका और ना ही पुलिस प्रशासन ने। दोनों ही मूकदर्शक बने रहे। इसके बाद परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने जब इस बात का विरोध किया तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया और फिर परीक्षा केन्द्र से लड़कियों को बाहर निकाला गया। जब इस सबंध में पुलिसकर्मियों ने लड़कियों से पूछा तो उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए परीक्षा केन्द्र पर आने की बात कही लेकिन रविवार को जब स्कूल ही बंद था तो बायोमैट्रिक उपस्थिति कैसे हो सकती है। वहीं परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।
पिछले साल भी हुआ था हंगामा
पिछले साल पांच मई रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान बजरिया स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को गलत प्रश्न पत्र बांट दिए गए थे। इसके बाद परीक्षार्थियों ने जोरदार हंगामा किया था। आलम यह था कि मामले को शांत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर लगाना पड़ा था। इतना ही नहीं बाद में परीक्षार्थियों व अभिभावको की मांग के कारण दुबारा देर शाम परीक्षा का आयोजन किया गया था।
परीक्षा में 36 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इससे पहले परीक्षा के लिए कुल 1896 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1860 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले सभी केन्द्रों पर कड़ी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया। केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात रहे। हर परीक्षार्थी की सघन जांच कर अंदर प्रवेश दिया। गर्मी को देखते हुए केन्द्रों पर टेंट व छाया-पानी की व्यवस्था की गई।
कलक्टर-एसपी ने देखी व्यवस्थाएं
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने रविवार को जिले के प्रमुख परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों ने महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी स्कूल साहू नगर, केन्द्रीय विद्यालय एवं शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों से चर्चा कर परीक्षा की तैयारी, सुरक्षा प्रबंध, परीक्षार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया,समय पालन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इनका कहना है...
परीक्षा केंद्रों पर सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सभी जगह शांति से परीक्षा हुई है। वैसे किसी के द्वारा परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल आदि ले जाना और चलाना गलत है फिर भी इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। मजिस्ट्रेट और अधिकारियों के निर्देशन में पूरी परीक्षाएं शांति से सम्पन्न हुई।
राजेश्वर सिंह, समन्वयक नीट परीक्षा, सवाईमाधोपुर
पिछले साल भी हुआ था हंगामा
पिछले साल पांच मई रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान बजरिया स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को गलत प्रश्न पत्र बांट दिए गए थे। इसके बाद परीक्षार्थियों ने जोरदार हंगामा किया था। आलम यह था कि मामले को शांत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर लगाना पड़ा था। इतना ही नहीं बाद में परीक्षार्थियों व अभिभावको की मांग के कारण दुबारा देर शाम परीक्षा का आयोजन किया गया था।
परीक्षा में 36 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इससे पहले परीक्षा के लिए कुल 1896 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1860 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले सभी केन्द्रों पर कड़ी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया। केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात रहे। हर परीक्षार्थी की सघन जांच कर अंदर प्रवेश दिया। गर्मी को देखते हुए केन्द्रों पर टेंट व छाया-पानी की व्यवस्था की गई।
कलक्टर-एसपी ने देखी व्यवस्थाएं
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने रविवार को जिले के प्रमुख परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों ने महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी स्कूल साहू नगर, केन्द्रीय विद्यालय एवं शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों से चर्चा कर परीक्षा की तैयारी, सुरक्षा प्रबंध, परीक्षार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया,समय पालन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इनका कहना है...
परीक्षा केंद्रों पर सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सभी जगह शांति से परीक्षा हुई है। वैसे किसी के द्वारा परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल आदि ले जाना और चलाना गलत है फिर भी इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। मजिस्ट्रेट और अधिकारियों के निर्देशन में पूरी परीक्षाएं शांति से सम्पन्न हुई।
राजेश्वर सिंह, समन्वयक नीट परीक्षा, सवाईमाधोपुर
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I'll see you next time.