• 3 months ago
श्रीमहावीरजी. शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से आयोजित 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्रीमहावीरजी के खेल मैदान पर गुरुवार को मुख्य अतिथि गृह राज्य एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है। प्रतिस्पर्धा में खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा के अनुसार बालिकाओं को शक्ति स्वरूपा कहा जाता है। आज मुझे हजारों देवी स्वरूप बालिकाओं के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी सेवा में जाने का प्रावधान भी किया गया है। जिससे आने वाले समय में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को राजकीय सेवा में लाभ मिल सकेगा। इससे पूर्व उन्होंने मां शारदे के चित्रपट के समक्ष प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न जिलों से आई टीमों ने मार्च पास्ट की सलामी दी एवं मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का ध्वज चढ़ाकर विधिवत शुभारंभ किया। वहीं भरतपुर संयुक्त शिक्षा निदेशक विनोद धवन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने के लिए शपथ ग्रहण कराते निष्ठा से प्रदर्शन करने करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के दौरान अनुशासन का ध्यान रखें। जीत के लिए कड़ी मेहनत के साथ खेलें। कार्यक्रम के शुभारंभ में संयुक्त संचालन समिति सचिव प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राजस्थान की 47 जिलों से भाग ले रही छात्र खिलाडिय़ों व टीम इंचार्ज निर्णायक एवं आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी भामाशाहों का आभार जताया। इससे पहले प्रधानाचार्य मुकुट गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा करौली इंद्रेश तिवारी प्राचार्य डाइट पुष्पेंद्र कुमार ने माल्यार्पण कर व साफा बांध गृह राज्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रियाकांत बेनीवाल ने किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह, उपाधीक्षक गिरधर सिंह श्रीमहावीरजी, प्रधान राजेश देवी नादौती, प्रधान प्रतिनिधि बहादुर सिंह, विकास अधिकारी ज्ञान थानाधिकारी कैलाश चंद, उपप्रधान प्रतिनिधि दर्शन सिंह श्रीमहावीरजी सरपंच प्रतिनिधि यादराम गुर्जर, अकबरपुर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह, रूप सिंह तोगडिय़ा आदि मौजूद रहे। 95 टीमों के 1511 खिलाड़ी ले रहे भाग प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रा 19 वर्ष आयु वर्ग में 47 टीमें एवं 17 वर्ष आयु वर्ग में 48 टीमें भाग ले रही है । सभी टीमों के कुल 1511 प्रतिभागी शामिल हैं। प्रतियोगिता में 3 जिलों धौलपुर, डीग, झालावाड़ टीम हिस्सा नहीं ले रही हंै। 163 अधिकारी-कर्मचारी किए नियुक्त प्रतियोगिता के संचालन के लिए शिक्षा विभाग ने करौली जिला सहित विभिन्न जिलों से 163 अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रधानाचार्य 34 तथा 37 स्थानीय शारीरिक शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं शिक्षा निदेशालय बीकानेर से चयन समिति संयोजक, सदस्य, निर्णायक 35 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति राज्य स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य कर मोह लिया। बालिकाओं ने गीतों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर काफी दर्शक भी मौजूद रहे। फोटो केप्शन श्रीमहावीरजी. प्रतियोगिता का ध्वजारोहण करते मुख्य अतिथि तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति देती छात्राएं।

Category

🗞
News

Recommended