Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • yesterday
Naxal News: तेलंगाना (Telangana) छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर फोर्स का कैंप स्थापित होगा। 5000 फीट की ऊंचाई पर सबसे मुश्किल हालात में जवानों की तैनाती की जाएगी। बताया जा रहा है कि पहाड़ के एक बड़े हिस्से से नक्सलियों (Naxalites) को खदेडऩे के बाद यहां पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान तैनात करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। वहां हेलीपैड भी तैयार किया जाएगा। हेलीकॉप्टर के जरिए ही जवानों को कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों (Karregutta Hills) पर कैंप में पहुंचाया जाएगा। कर्रेगुट्टा कैंप छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का सबसे ऊंचा कैंप होगा। यहां पर जवानों की तैनाती आसान नहीं है। उन्हें यहां बेहद मुश्किल हालात में रहना होगा। दरअसल, इस बड़े ​इलाके में अब भी नक्सलियों का कब्जा है। जवानों ने सिर्फ एक पैच को नक्सलियों से मुक्त करवाया है। ​इसके बाद जवानों ने वहां पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया। बता दें कि कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र 280 वर्ग किमी में तीन राज्यों छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र (Maharashtra) तक फैला है। ​यहां तेलंगाना सीमा से लगे बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने 10 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन गरुड़ (Operation Garuda) चला रखा है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने नक्सलमुक्त भारत के लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन तय कर रखी है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी कहा है​ कि इस तय अवधि में नक्सल उन्मूलन किया जाएगा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I

Recommended