Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
लगातार 45-46 डिग्री और उससे ऊपर तापमान के चलते तप रहे जैसलमेर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम में गुरुवार को एकाएक हुए मौसमी बदलाव के चलते राहत की बारिश हुई। इससे एकबारगी तो धरती की सतह ने मानो गर्म सांसें छोड़ी, लेकिन बाद में वह शीतल हो गई। आसमान में बिजली की तेज गडगड़़ाहट के बीच रुक-रुक कर शाम के समय हुई पहले धीमी और बाद में तेज बरसात से पूरा वातावरण एकदम से बदल गया। इस दौरान कुछ देर के लिए आसमान से बेर के आकार के ओले भी जमीन पर गिरे। शहर के मौसम में बदलाव का मंजर शाम 4 बजे के आसपास शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। शीतल हवा के झोंकों के साथ बरसात की संगत ने पूरी रंगत बदल दी।

Category

🗞
News

Recommended