छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने बुधवार को रायपुर में कहा कि जो पाकिस्तान पीड़ित हैं और पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हैं, अगर वे हमारे यहां हैं तो उनकी स्थिति को समझा जाएगा। आकलन किया जाएगा। केंद्र से हमने इस पर मार्गदर्शन मांगा था और केंद्र का इस संबंध में निर्देश भी आ गया है। डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू अल्पसंख्यकों को राहत मिलेगी। उनको नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत भारत की नागरिकता (Indian Citizenship) दी जा सकेगी। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि जो पाकिस्तानी अल्पसंख्यक (Minorities) छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं, उन्हें फिलहाल राज्य में रहने की अनुमति दी गई है और वे केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए (CAA) के अंतर्गत नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist attack) के बाद से भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल कर दिया है और उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Thank you so much.
00:30Thank you so much for joining us.