• 2 days ago
भणियाणा क्षेत्र के शक्तिफौजदारसर गांव में खेतों में लगी आग से करीब 5 किलोमीटर परिधि में झाडिय़ां व घास जलकर नष्ट हो गई। शक्ति फौजदारसर गांव के पश्चिम दिशा में स्थित खेतों में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। सूखी घास व झाडिय़ों के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और आग की लपटें ऊपर उठने लगी। सूचना पर भणियाणा उपखंड अधिकारी राजन लोहिया, तहसीलदार सुमित्रा चौधरी, पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल अशोककुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पोकरण नगरपालिका से दमकल भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से पानी व रेत डालकर और ट्रैक्टरों से तवी देकर आग पर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00There is a huge fire in Chakti Fodha Sir, in the fields.
00:07There is a fire within one kilometer.
00:11And it is spreading further and further.

Recommended