प्रतापगढ़. अक्षय तृतीया पर बुधवार को जिले में विवाह उत्सव की खासी धूम रही। जहां शहर में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज विकास समिति का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। वहीं छोटीसादड़ी में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। ऐसे में जिले में उत्सव का माहौल रहा। शहर में आयोजित विवाह सम्मेलन में पांच जोड़ों ने मंगल परिणय सूत्र में विधि विधान के सात फेरे लिए। पंडित वासुदेव के सान्निध्य में यह आयोजन किया गया। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज के आसपास के शहरों से काफी लोग यहां पहुंचे। यह आयोजन विवाह स्थल श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर दीपेश्वर तालाब के पास आयोजित किया गया। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज विकास समिति के अध्यक्ष इंद्रसेन शर्मा ने बताया इस निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में पांच जोड़ों ने भाग लिया। आयोजन में सुबह गणपति स्थापना के साथ आगाज किया गया। दोपहर में पाणी ग्रहण संस्कार एवं यज्ञ पूजन वैदिक पद्धति के तहत आयोजित किया गया। शाम को विदाई हुई। आयोजन को सफल बनाने में समाज के युवाओं का योगदान रहा। जो प्रशंसनीय था मंच संचालन रमेशचंद डोडिया ने किया।
छोटीसादड़ी में ठाकुरजी-तुलसी विवाह उत्सव
छोटीसादड़ी. अक्षय तृतीया पर शहर में भक्ति और सांस्कृतिक परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिला। गणपतलाल सोलंकी परिवार की ओर से तुलसी महारानी व ठाकुरजी चारभुजा नाथ का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया गया। मालियों के भैरव बावजी स्थल के निकट आयोजित इस तीन दिवसीय विवाह महोत्सव केा लेकर बुधवार सुबह गागरोल गांव के श्री चारभुजा नाथ मंदिर से ठाकुरजी की बारात बैंड-बाजों, ढोल.नगाड़ों और भक्तों के जयकारों के बीच नगर भ्रमण पर निकली। रथ में विराजमान ठाकुरजी की शोभायात्रा गांधी चौक, नीमच दरवाजा, अन्नपूर्णा बाजार, प्रताप चौक व सदर बाजार से होती हुई विवाह स्थल पहुंची। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने बारात का स्वागत किया।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ विवाह
विवाह स्थल पर गणपतलाल, नवीन व सोलंकी परिवार ने बारात की अगवानी की। विधिवत मिलनी के बाद वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच ठाकुरजी ने तोरण मारकर तुलसी जी के साथ सप्तपदी ली। पंडितों द्वारा संपन्न कराई गई सभी रस्मों ने वातावरण को पूर्णत: आध्यात्मिक बना दिया। गणपति निमंत्रण के साथ प्रारंभ हुए इस आयोजन में सोमवार को माताजी पूजन, मंगलवार को मेहंदी, हल्दी की रस्में एवं रात्रि में चित्तौडग़ढ़ के भजन गायक अभिषेक माहेश्वरी द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। बुधवार को विवाह समारोह के साथ विशाल महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
छोटीसादड़ी में ठाकुरजी-तुलसी विवाह उत्सव
छोटीसादड़ी. अक्षय तृतीया पर शहर में भक्ति और सांस्कृतिक परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिला। गणपतलाल सोलंकी परिवार की ओर से तुलसी महारानी व ठाकुरजी चारभुजा नाथ का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया गया। मालियों के भैरव बावजी स्थल के निकट आयोजित इस तीन दिवसीय विवाह महोत्सव केा लेकर बुधवार सुबह गागरोल गांव के श्री चारभुजा नाथ मंदिर से ठाकुरजी की बारात बैंड-बाजों, ढोल.नगाड़ों और भक्तों के जयकारों के बीच नगर भ्रमण पर निकली। रथ में विराजमान ठाकुरजी की शोभायात्रा गांधी चौक, नीमच दरवाजा, अन्नपूर्णा बाजार, प्रताप चौक व सदर बाजार से होती हुई विवाह स्थल पहुंची। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने बारात का स्वागत किया।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ विवाह
विवाह स्थल पर गणपतलाल, नवीन व सोलंकी परिवार ने बारात की अगवानी की। विधिवत मिलनी के बाद वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच ठाकुरजी ने तोरण मारकर तुलसी जी के साथ सप्तपदी ली। पंडितों द्वारा संपन्न कराई गई सभी रस्मों ने वातावरण को पूर्णत: आध्यात्मिक बना दिया। गणपति निमंत्रण के साथ प्रारंभ हुए इस आयोजन में सोमवार को माताजी पूजन, मंगलवार को मेहंदी, हल्दी की रस्में एवं रात्रि में चित्तौडग़ढ़ के भजन गायक अभिषेक माहेश्वरी द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। बुधवार को विवाह समारोह के साथ विशाल महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00One question, please.
00:01Please.
00:02Please.
00:03Please.
00:04Please.
00:05Please.
00:06Please.