• 1 hour ago
सवाईमाधोपुर. जिला अस्पताल सहित जिले की सीएचसी व पीएचसी पर अब जल्द ही मरीजों को कतार से मुक्ति मिलेगी। सामान्य चिकित्सालय परिसर में पांच नए डीडीसी काउंटर(दवा वितरण केन्द्र) खोले जाएंगे। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सालय के पार्क व उपभोक्ता भंडार के पास दवा काउंटर खोलने पर मंथन किया जा रहा है। हालांकि अंतिम निर्णय कमेटी तय करेगी। जिला अस्पताल में पांच नए डीडीसी बनने से रोगियों को राहत मिलेगी। ऐसे में जिले में कुल २१ नए डीडीसी काउंटर खोले जाएंगे।
जिला अस्पताल में नए डीडीसी काउंटर खोलने को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अनुमति दे दी है। इसकी वजह से दवा वितरण केन्द्रों पर कतारें लगी रहती हैं। रोगी व परिजन को दवा लेने के लिए काफी देकर तक कतार में लगकर इंतजार करना पड़ता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रति काउंटर पर पांच लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है।
जिले में २१ खुलेंंगे नए दवा वितरण केन्द्र
नेशनल हेल्थ मिशन ने सवाईमाधोपुर जिले में २१ नए दवा वितरण केन्द्र बनाने की स्वीकृति दी है। इनमें जिला मुख्यालय पर पांच जिला अस्पताल परिसार में, दो यूपीएससी बजरिया एवं एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डीडीसी काउंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा जिले के बहरावण्डा खुर्द में एक, भाड़ौती १, बौंली सीएचसी पर दो, चौथकाबरवाड़ा में १, खण्डार में दो, खिरनी में एक, मलारना डूंगर में दो, मित्रपुरा में एक, फलौदी में एक, भगवतगढ़ में एक दवा काउंटर खोला जाएगा।
गंगापुरसिटी में दस खुलेंगे डीडीसी काउंटर
सवाईमाधोपुर के अलावा गंगापुरसिटी में भी दस दवा काउंटर खुलेंगे। इसमें पांच सामान्य चिकित्सालय गंगापुरसिटी में, बामनवास, बरनाला, खण्डार, पिलौदा व वजीरपुर में एक-एक दवा काउंटर खोला जाएगा।
वर्तमान में १५०० पार है ओपीडी
जिला अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी की संख्या १५०० पार है। हालांकि गर्मी के सीजन में ओपीडी ढाई हजार के पार पहुंच जाती है। इन सभी को चिकित्सक से चिकित्सकों से परामर्श लेने के बाद काउंटर पर जाकर दवा लेनी होती है। केवल चार ही काउंटर होने के कारण मरीजों को परेशानी होती है। इससे दवा वितरण काउंटर पर कार्यरत फार्मासिस्ट का वर्क लोड कम होगा।
वर्तमान में छह काउंटर संचालित
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कुल छह काउंटर संचालित है। इनमें से चार दवा काउंटर पुरानी बिल्डिंग में एवं दो दवा काउंटर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में है। ऐसे में पांच नए अतिरिक्त दवा काउंटर खुलने से भीड़ का दबाव कम होगा।

इनका कहना है...
हमने जगह चिह्नित करने के लिए कमेटी का गठन किया है। अस्पताल परिसर में पार्क या उपभोक्ता भण्डार के पास जगह पर मंथन किया है। हालांकि अंतिम निर्णय कमेटी से किया जाएगा। दवा काउंटर बनने से मरीजों को कतार से राहत मिलेगी।
डॉ. अमित गोयल, पीएमओ, सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर

चल रही है प्रक्रिया
जिले के सीएचसी व पीएचसी पर दवा वितरण केन्द्र खोलने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही जगह चिह्नित कर जिले की सीएचसी व पीएचसी पर भी स्वीकृति डीडीसी केन्द्र खुलवाए जाएंगे।
डॉ. अनिल जैमिनी, जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला औषधि भण्डार सवाईमाधोपुर

मरीजों को मिलेगी राहत
जिले में अतिरिक्त दवा वितरण केन्द्र खुलने से मरीजों को लाइन में लगने से राहत मिलेगी। साथ ही डीडीसी पर कार्यरत कार्मिकों को मरीजों को दवा समझाने में आसानी रहेगी।
खेमचंद मथुरिया, प्रदेश संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ(एकीकृत)सवाईमाधोपुर


Category

🗞
News
Transcript
00:00How do you feel about the new chair?
00:02I like it.
00:04I'm very happy.
00:06I'm very happy.
00:08I'm very happy.
00:10I'm very happy.
00:12I'm very happy.
00:14I'm very happy.
00:16I'm very happy.

Recommended