दिल्ली – पीएम मोदी ने भारत मंडपम में युग्म कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रयासों से इनोवेशन कल्चर तेजी से विकसित हो रहा है। देश में रिसर्च कल्चर को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार करोड़ रुपए के अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की गई है। वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन ने युवाओं को ये भरोसा दिया है कि सरकार उनकी जरूरतों को समझती है। देश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में रुकावट न आए इसके लिए पीएम रिसर्च फेलोशिप की व्यवस्था बनाई गई है। इन प्रयासों का परिणाम है कि आज का युवा आरएनडी बन चुका है। भारत आज अलग-अलग सेक्टर्स में रिसर्च के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
#PMModi #YUGMConclave #India #Science #Research #Youth
#PMModi #YUGMConclave #India #Science #Research #Youth
Category
🗞
NewsTranscript
00:00कि देश में कि रिसर्ट कल्चर को बढ़ावा देने के लिए कि 50,000 करोड रुपिये के अनुसंधान नेशनल रिसर्ट फॉंडेशन की स्थापना की गई है
00:15वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन उसने युवाओं को ये भरोसा दिया है कि सरकार उनकी जरुरतों को समझती है
00:29आज सी जोजना की वज़े से उच्च शिक्षा हासिल करने वाले चात्रों की पहुँच वर्ल्ड क्लास रीसर्ट जनर्ल तक आसान हो गई है
00:41देश की प्रतिभावों को आगे बढ़ने में कोई रुकावट ना आए
00:49इसके लिए प्राइम मिनिस्टर्स रीसर्ट फेलोशिप की व्यवस्ता बनाई गयी है
00:57साथियों इन प्रयासों का प्रणाम है कि आज का युवा सिर्फ आर एंडी में एक्सेल नहीं कर रहा
01:08वो खुद भी आर एंडी बन चुका है और जब मैं कहता हूं कि वो खुद आर एंडी है
01:17तो मेरा मतलब है रेडी एंडिस्रप्टिव