दिल्ली – दिल्ली में पीएम मोदी ने युग्म कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए भारत की शिक्षा प्रणाली को लेकर कहा कि एजुकेशन सिस्टम को बदलने के लिए हमने नई शिक्षा नीति को लागू किया है और इसके चलते देश के एजुकेशन सिस्टम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने शिक्षा को लेकर देश में किए जा रहे इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के बारे में भी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के स्टूडेंट्स को आधुनिक शिक्षा मिलना शुरू हो गई है और उनके भविष्य के लिए नए रास्ते बन रहे हैं। पिछले एक दशक में रिसर्च की दिशा में भी तेजी से काम हुआ है।
#YUGMConclave #PMModi #NEP #Educationsystem
#YUGMConclave #PMModi #NEP #Educationsystem
Category
🗞
NewsTranscript
00:00ुदेश में नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लाई गई है इसे सिख्षा के गलोबल स्टैंडर्स को ध्यान में रखकर तयार किया गया है नई एजुकेशन पॉलिसी आने के बाद हम भारती एजुकेशन सिस्टिम में बड़ा बडलाव भी देख रहे हैं
00:26नेशनल करुकुलम फ्रेमवर्क लर्निंग टीजिंग मठीरियल और क्लास वन से लेकर क्लास सेवन तक नई टैक्सबुक तयार कर ली गई है
00:42पीम इविद्या और दिख्षा प्रेट्फॉर्म के बतहत वन नेशन वन डिजिटल एजुकेशन इंफ्रास्रक्टर का निर्माण किया गया है
00:54यह इंफ्रास्रक्टर एई बेज हैं और स्केलेवल भी है इसका इस्तमाल देश की तीस से ज़्यादा भाशाओं और साथ विदेशी भाशाओं में
01:11टैक्सबुक तयार करने के लिए हो रहा है नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के जरिए
01:21स्टूडेंस के लिए अलग-अलग विश्यों को एक साथ पढ़ाना आसान हो गया है यानि भारत के स्टूडेंस को अब आधोनिक शिक्षा मिलनी शुरू हुई है