• 3 days ago
नई दिल्ली: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के मुगल शासक औरंगजेब पर दिए गए बयान के बाद देश में सियासत तेज हो गई है। (GFX IN) सपा नेता अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब क्रूर और असहिष्णु शासक नहीं थे, बल्कि उन्होंने कई मंदिर भी बनवाए थे। औरंगजेब ने अगर मंदिर तोड़े तो, कई मस्जिदें भी तोड़ी थीं, इसमें हिंदू-मुस्लिम करने की कोई जरूरत नहीं है। अबू आजमी को अपने इस बयान के लिए लेने के देने पड़ गए हैं। बीजेपी समेत कई सियासी दलों के नेताओं ने इस बयान के लिए अबू आजमी और समाजवादी पार्टी की लताड़ लगाई है। वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अबू आजमी का बचाव किया है।

#AbuAzami #SamajwadiParty #Aurangjeb #MugulBadshah #BJP #KeshavPrashadMaurya #BrijeshPathak #SudhanshuTrivedi #ImranMasood #CongressParty #VivaditBayan

Category

🗞
News

Recommended