• 4 years ago
Dr. Vasant Vijay Ji Maharaj

अन्य वीडियो के लिए Gurudev Blessings Channel को Subscribe करे।

परम पूज्य बसंत विजय जी महाराज हिमालय की पहाड़ियों में विंध्याचल के जंगलों में बनारस में एवं विभिन्न क्षेत्रों में 25 वर्षों से मंत्र साधना करके जो दुर्लभ ज्ञान प्राप्त किया

जन कल्याण हेतु उन मंत्रों के विभिन्न वीडियो इस चैनल में अपलोड किए जा रहे हैं

पूज्य गुरुदेव द्वारा स्थापित श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम कृष्णागिरी तमिलनाडु में बेंगलुरु से 90 किलोमीटर एवं चेन्नई से 265 किलोमीटर दूर है

पूज्य गुरुदेव के मंत्रों का उच्चारण अति स्पष्ट एवं दिव्य सिद्धि देने वाला है जिसका दर्शक गण पूर्ण लाभ ले सकते हैं विद्यासागर मंत्र शिरोमणि साधना के शिखर पुरुष सर्वधर्म दिवाकर पूज्य गुरुदेव द्वारा जाति धर्म भेद रहित भारत के विभिन्न मंत्रों को ज्ञान प्रसारण हेतु निस्वार्थ भाव से यहां दिया जा रहा है

गुरुदेव का कहना है आज यूट्यूब में जितने भी मंत्र या स्तुति मिल रहे हैं ज्यादातर अशुद्ध उच्चारण से भरे हैं लोग नहीं जानते हैं मंत्रों के बारे में इसलिए सुनते रहते हैं जिससे उल्टा प्रभाव होता है इसलिए पूज्य गुरुदेव ने जन कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से यह चैनल शुरू करवाया है


धन्यवाद

Category

📚
Learning

Recommended