• 2 months ago
राजस्थान पत्रिका एवं विमल इलायची के संयुक्त तत्वावधान व अन्य सहयोगी संस्थाओं की ओर से शनिवार को विद्यासागर तपोवन में आयोजित महारास डांडिया का रंगारंग कार्यक्रम करीब चार घंटे चला। इसमें विभिन्न केटेगिरी में डांडिया खेले गए। डांडिया में श्रेष्ठ प्रदर्शन, पोशाक व अन्य आधारों पर पुरुस्कार दिए गए। मिस एलिट सेलिब्रिटी रहीं आकर्षण का केन्द्र

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण हाल ही में मिस एलिट इंडिया शीना पाराशर रही। उन्होंने क्राउन पहन कर डांडिया भी खेला। महिलाएं व बच्चे उनके साथ फोटो खिंचवाने को उत्सुक नजर आए।

Category

🗞
News

Recommended