• 3 months ago
डूंगरपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) परीक्षा के दूसरे दिन दो पारियों में इम्तिहान हो रहा है। पहले दिन अभ्यर्थियों ने उत्साह से परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों में खासा उत्साह दिखा। सुबह से ही शहर की गलियों में परीक्षार्थियों का हुजूम दिखा। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 29 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई। शनिवार को पहली पारी में सुबह नौ से 12 बजे एवं दूसरी पारी शाम तीन बजे से छह बजे के मध्य परीक्षा हो रही है। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे पूर्व उपस्थिति दर्ज की गई। पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में 10344 अभ्यर्थियों में से 9863 एवं दूसरी पारी में 10344 में से 9993 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थी तय डे्रस कोड में आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे।

Category

🗞
News

Recommended