• 5 years ago
These days, the rising sense of onion has made everyone cry. Call it the onion's nature that it only tears from the eyes. In fact, many people have tears in their eyes while cutting onions. Synthesis enzymes are present in onions, due to which tears are released from your eyes when the onion is cut. These enzymes irritate the lacrimal gland of your eyes, due to which tears come out of the eyes. If cutting onions brings tears to your eyes and you have difficulty too, there are some ways to avoid it. With the help of these methods you can cut onions without tearing your eyes. So let us tell you about these methods.

इन दिनों प्‍याज के बढ़ते भावों ने वैसे ही सबको रुला रखा हैं। इसे प्‍याज का स्‍वभाव ही कह‍िए कि ये आंखों से आंसू न‍िकाल ही देता हैं। दरअसल कई लोगों को प्याज काटने के समय आंखों में आंसू आते हैं। प्याज में सिंथेस एंजाइम मौजूद होते हैं जिसकी वजह से प्याज काटटे वक्त आपकी आंखों से आंसू निकलते हैं। ये एन्जाइम आपके आंखों की लैक्रिमल ग्लैंड में जलन पैदा करते हैं जिसकी वजह से आंखों से आंसू निकलते हैं। अगर प्याज काटते हुए आपके आंखों से भी आंसू न‍िकलते हैं और आपको भी द‍िक्‍कत होती हैं तो इससे बचने के ल‍िए कुछ तरीके अपना सकते हैं। इन तरीकों की मदद से आप आंखों से बिना आंसू आए प्याज काट सकते हैं। तो आइए आपको इन तरीकों के बारे में बताते हैं।

#OnionWithoutCrying #HowToChopOnionsWithoutCrying

Recommended