पिछले कुछ दिनों से भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच जैसाणवासियों का जीवन शनिवार शाम को सीज फायर की घोषणा के साथ एकदम से पटरी पर लौट आया। दिन भर जहां शहर की सडक़ें पूरी तरह से सूनी थी, उन पर रौनक नजर आने लगी। लोग आपस में बतिया रहे थे और सबकी चर्चा के केंद्र में भारत की ओर से युद्धविराम के पाकिस्तानी प्रस्ताव को स्वीकार करने की खबर थी। जहां दिन भर सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद थे, शाम को उनमें से कुछ खुल गईं। लोग भी सब्जी, दूध आदि जैसी जरूरी चीजों की खरीद करते नजर आए। पेट्रोल पम्प सेवा बहाल होने पर वहां भी रौनक नजर आई। पिछले दिनों से शाम को ब्लैकआउट लागू होता था, उसे हटाने सहित अन्य तमाम फौरी पाबंदियों को प्रशासन ने वापस ले लिया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I'm sorry, I'm sorry, I'm sorry, I'm sorry, I'm sorry.