Vaibhav Suryavanshi कहां तक पढ़े-लिखे हैं?
Category
🗞
NewsTranscript
00:00गुजरात के खिलाफ शतक लगाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का पढ़ाई लिखाई का क्या हिसाब किताब है।
00:05वे स्कूल का काम किस तरह से मैनेज करते हैं।
00:08इस पर बड़ा खुलासा हुआ है वैभव पठना के प्राइवेट स्कूल में नौवी कक्षा में पढ़ते हैं।
00:12इससे पहले वो अपने गाव ताजपूर में ही आठमी कक्षा तक की पढ़ाई की है।
00:16वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने आज तक से बातचीत में कहा था कि दिन में क्रिकेट की प्राक्टिस के चलते वैभव सुभव ट्यूशन जाता है।
00:22उस पर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर नहीं डाला है।
00:24क्रिकेट और पढ़ाई दोनों पर एक साथ बराबर ध्यान नहीं दिया जा सकता है।
00:27उससे 95 फीसदी नंबर लाने की उम्मीद रखना गलत है।
00:30ऐसे में जितनी पढ़ाई हो सके उतनी काफी है।