पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत बड़ी जवाबी कार्रवाई की तैयारी में जुटा है और इसका संकेत है आज प्रधानमंत्री से रक्षा मंत्री की होने वाली मुलाकात...सुबह 11 बजे होने वाली ये मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है...क्योंकि कल ही राजनाथ सिंह ने CDS अनिल चौहान से मुलाकात की थी... पहलगाम हमले के खिलाफ देशभर में गुस्से की लहर है...शहर शहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं...और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं... पहलगाम आतंकी हमले की गूंज फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी सुनाई दी...जहां पर भारतीय प्रवासियों ने हमले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया...इस दौरान लोग तिरंगा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते और पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की मांग करते दिखे... पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आज आठवां दिन है...पहलगाम में अश्मुकाम दरगाह है, जहां फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने-भर दे झोली मेरी या मोहम्मद की शूटिंग हुई थी...वहां 275 सीढ़ियां चढ़कर लोग मन की मुराद लिए ज़ियारत करने जाते हैं...वहां पहुंची एबीपी न्यूज़ संवाददाता चित्रा त्रिपाठी ने आम लोगों से बातचीत की...
Category
🗞
NewsTranscript
00:00पहलगाम आतंगपादी हम्दे को लेकर एक बड़ा अपडेट गुजर बकरवाल समुदाय के कुछ लोगों से पूछताच करने की तैयारी में है सुरक्षबल
00:07गुजर बकरवाल समुदाय के कुछ लोगों पर आईसाई से जुड़े होने का शक है
00:13आईसाई के OGW, Overground Workers से मिले होने का शक गुजर बकरवाल समुदाय के लोगों को radicalize आईसाई की तरफ से किया जा रहा है
00:22ये भी सुत्रो के हवाले से बड़ी खाबर है
00:24गुर्जर बकरवाल समुदाय के लोगों को अपती तरफ लाने के लिए आईसाई की तरफ से पैसे दिये जा रहे हैं
00:30तो पहलगा मातंखवादी हमले को लेकर ये बड़ा अपडेट है
00:34गुर्जर बकरवाल समुदाय जो अभी तक एक तरीके से सेना के लिए आखकान का काम करता था
00:41आईसाई ने वहाँ सेंद मारी की है सूत्रों के वाले से बड़ी खबर आ रही है
00:45और ऐसे में पैसे के जोर पर आईसाई ने गुर्जर बकरवाल समुदाय के कुछ लोगों को अपने साथ मिला लिया है
00:53राडिकलाइस कर लिया है और अब जो जाच एजंसिया हैं वो गुर्जर बकरवाल समुदाय के लोगों से पुछताच की तैयारी में है