जयपुर। आतंकी हमले के शिकार जयपुर के नीरज उधवानी की कश्मीर (जन्नत) घूमने की इच्छा थी। यही वजह रही कि जब दोस्त की शादी में शिमला जाने का मौका मिला तो वह कश्मीर जाने से खुद रोक नहीं पाया। पत्नी आयुषी से कहा कि ऐसा मौका फिर नहीं मिल सकता। कश्मीर की वादियों में पहुंचते ही उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन किसे पता था कि यहीं जन्नत की चाह उसकी मौत का कारण बन जाएगी और एक हंसता-खिलखिलाता चेहरा आतंकियों की कायराना गोली का निशाना बन जाएगा। नीरज दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट था। उसकी पत्नी भी वहां पर चार्टर्ड अकाउंटेंट है। दोनों की शादी फरवरी 2023 में पुष्कर में हुई थी। 16 अप्रेल को वह शिमला में दोस्त की शादी के लिए दुबई से आया था। 21 अप्रेल को वह पत्नी के साथ कश्मीर घूमने चला गया। 22 अप्रेल को पहलगाम में आतंकियों ने आयुषी के सामने ही उसे गोली मार दी।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I