अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर थाना इलाके में स्थित एक बैंक में बैंक अधिकारी और कस्टमर के बीच कहासुनी व हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में बैंक अधिकारी की शिकायत पर वस्त्रापुर पुलिस ने कस्टमर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।
एफआईआर के तहत यह घटना पांच दिसंबर सुबह 10.30 बजे मानसी सर्कल स्थित यूनियन बैंक की प्रेमचंदनगर शाखा में हुई।
इस शाखा के बैंक प्रबंधक सौरभ सिंह ने बोडकदेव निवासी जयमन रावल पर अपशब्द कहने, हाथापाई व मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसमें उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर की सुबह जयमनभाई उनके पास आए और कहा कि एफडी पर बैंक ने ज्यादा टीडीएस क्यों काट लिया। उन्हें बताया कि टीडीएस की कटी हुई राशि इनकमटैक्स में जमा होती है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान टीडीएस क्लेम करने पर वह वापस मिल जाता है। आरोप है कि यह कहते हुए वे आवेश में आ गए और बेवकूफ बना रहे हो कहते हुए अपशब्द कहने लगे। सिंह के गले से उनका आईकार्ड खींचने लगे। स्टाफ के लोगों ने ब्रांच मैनेजर को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान वहां एक इंश्योरेंस कंपनी के शुभम जैन ने बचाने की कोशिश की तो आरोप है कि जयमन ने उसे तमाचा मार दिया। जैसे-तैसे लोगों ने छुड़ाया। पुलिस कंट्रोलरूम में फोन करने पर पुलिस आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। इस बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एफआईआर के तहत यह घटना पांच दिसंबर सुबह 10.30 बजे मानसी सर्कल स्थित यूनियन बैंक की प्रेमचंदनगर शाखा में हुई।
इस शाखा के बैंक प्रबंधक सौरभ सिंह ने बोडकदेव निवासी जयमन रावल पर अपशब्द कहने, हाथापाई व मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसमें उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर की सुबह जयमनभाई उनके पास आए और कहा कि एफडी पर बैंक ने ज्यादा टीडीएस क्यों काट लिया। उन्हें बताया कि टीडीएस की कटी हुई राशि इनकमटैक्स में जमा होती है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान टीडीएस क्लेम करने पर वह वापस मिल जाता है। आरोप है कि यह कहते हुए वे आवेश में आ गए और बेवकूफ बना रहे हो कहते हुए अपशब्द कहने लगे। सिंह के गले से उनका आईकार्ड खींचने लगे। स्टाफ के लोगों ने ब्रांच मैनेजर को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान वहां एक इंश्योरेंस कंपनी के शुभम जैन ने बचाने की कोशिश की तो आरोप है कि जयमन ने उसे तमाचा मार दिया। जैसे-तैसे लोगों ने छुड़ाया। पुलिस कंट्रोलरूम में फोन करने पर पुलिस आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। इस बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham,
00:20Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham, Shobham