भणियाणा क्षेत्र के खींवसर गांव के पास बुधवार को सुबह लगी भीषण आग के कारण करीब 500 मीटर चौड़ाई व 4 किलोमीटर लंबाई में लगे पेड़, पौधे, झाडिय़ां व घास जलकर नष्ट हो गई। जिस पर करीब 7 घंटे की मशक्कत कर काबू किया गया। खींवसर व भणियाणा गांवों की सरहद में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे जंगल में अचानक आग लग गई। भीषण गर्मी के मौसम में लगी आग तेज हवा के कारण कुछ ही देर में सूखी घास व झाडिय़ों में लगातार आगे बढऩे लगी।
Category
🗞
News