Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/30/2025
सड़क निर्माण के चलते हालात और खराब
गुड़ामालानी पुलिस थाने के आगे एंबुलेंस जाम में फंसने से मरीज व परिजनों को परेशानी हुई। अहिंसा सर्कल से लेकर मुख्य बाजार तक सीसी रोड निर्माण के चलते वन वे हैं, जिस पर आमने-सामने वाहन जाम में फंस जाते हैं। 108 एम्बुलेंस इसी जाम में 15 से 20 मिनट फंसी रही। एंबुलेंस चालक सायरन बजाता रहा, लेकिन बसों वाले साइड नहीं दे पाए। इससे पहले सोमवार को भी एक एम्बुलेंस जाम में फंस गई थी जिसे बड़ी मु​श्किल से निकाला गया। गौरतलब है कि यहां जाम अब आम समस्या हो गई है जिसका समाधान नहीं हो रहा है।

Category

🗞
News

Recommended