हिण्डौनसिटी. करीब सात माह से आधा अधूरा संचालित हो रहा सरस डेयरी प्लांट नए साल में पूरी तरह शुरू होने की बजाय ठप हो गया है। नव वर्ष के पहले दिन से डेयरी संघ ने महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों से दूध लेना बंद कर दिया है। साथ ही समितियों का गंगापुरसिटी में संकलन केन्द्र पर दूध की आपूर्ति देने को कहा गया है। ऐसे में दो दिन से हिण्डौन डेयरी प्लांट में दूध की आवक थमने के साथ अवशीतलन की मशीनें बंद हो गई हैं। और कार्मिकों को भी हटा दिया गया है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I