दिल्ली: चांदनी चौक से बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश किए जाने पर कहा है कि आम आदमी पार्टी को डर लग रहा है क्योंकि उनके कई काले कारनामे हैं जो इस रिपोर्ट से सामने आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुंभ पर लिखे गए ब्लॉग को लेकर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि महाकुंभ को देश ही नहीं दुनियाभर ने देखा है, सभी जगह चर्चा का विषय है और इतने बड़े आयोजन करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो लिखा है बाकी अद्भुत है। विपक्ष का काम सिर्फ टिप्पणी करना है, विपक्ष ने तमाम मनगढ़ंत आरोप लगाए किस तरह से कुंभ को बदनाम किया जाए लेकिन उनकी कोशिश में सभी बेकार गई और इस बार कुंभ में सनातन एक दिखा और इस सनातन की वजह से पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर भी फर्क पड़ा है।
#praveenkhandelwal #bjpmp #aamaadmiparty #cagreport #mahakumbh #pmmodiblog
#praveenkhandelwal #bjpmp #aamaadmiparty #cagreport #mahakumbh #pmmodiblog
Category
🗞
News