रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर में आयोजित प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के चौथे दिन फाइनल मैच में दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य विजेता बने। इस टूर्नामेंट में 126 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। डिप्टी सीएम अरुण साव और कपिल देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विजेता को ट्रॉफी और 15 लाख का चेक दिया। अरुण साव ने कहा कि कपिल देव और CEO अमनदीप से दिल्ली में मुलाकात हुई थी, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में टूर्नामेंट की इच्छा जताई थी। खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ अच्छा लगा और उन्होंने सभी से इसे घूमने व प्रचार करने का आग्रह किया। कपिल देव ने सभी का धन्यवाद कर छत्तीसगढ़ की सराहना की।
#PGTI, #Golf India, #RaipurGolf, #ShauryaBhattacharya, #kapildev
#PGTI, #Golf India, #RaipurGolf, #ShauryaBhattacharya, #kapildev
Category
🗞
News