• last month
मुजफ्फरपुर, बिहार : सहरसा से चलकर दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस जब मुजफ्फरपुर पहुंची तो ट्रेन के शौचालय में सफर कर रहे परिवार ने बताया कि बहुत मुश्किल से उसे शौचालय में जगह मिली है। दिल्ली में काम करने वाले इमरान एक साल बाद छठ पूजा में अपने घर बरौनी आए थे। उन्होंने शनिवार को लौटने के लिए वैशाली ट्रेन पकड़ी। ट्रेन में जगह नहीं मिली तो उन्होंने पूरे परिवार के साथ शौचालय में शरण ली और किसी तरह बच्चों को शौचालय में बैठाकर वह दिल्ली जा रहे हैं। इमरान ने बताया कि ट्रेन में काफी भीड़ है। मेरे पास टिकट है इसलिए हम यात्रा कैंसिल नहीं कर सकते। ऐसे ही तमाम अन्य यात्रियों को भी सफर करने में दिक्कत हो रही है। सूरजकांत झा ने बताया कि जनरल बोगी में बैठने में भी दिक्कत हो रही है। एक साल पर आते हैं और ऐसे ही दिक्कत में वापस जाते हैं।


#bihar # railway # Saharsa #train #toilet #passengers #muzaffarpur

Category

🗞
News
Transcript
00:30There is a lot of crowd in the city, we are having a hard time because of the crowd in the
00:45general.
00:46There is a lot of crowd.
00:47We have taken the seat of the general in the station, and we are going to Delhi.
00:53Come after a year and go like this.

Recommended