• 2 months ago
सवाईमाधोपुर. खरीफ में खराबे की मार झेल चुके किसान अब रबी की बुवाई में तेजी से जुट गए हैं। जिले में रबी की बुवाई सामान्यत: अक्टूबर माह में शुरू हो जाती है और नवम्बर-दिसम्बर तक चलती है। ऐसे में किसानों की ओर से रबी की बुवाई शुरू कर दी है। लेकिन कृषि विभाग के पास अभी लक्ष्य तय नहीं है कि कौन सी फसल की कितनी बुवाई होगी। हालांकि अभी तक कृषि विभाग को तीन प्रमुख फसलों की संभावित लक्ष्य का ही अनुमान है।
क्षेत्र में सरसों की बुवाई का आगाज हो गया है। गेहूं की बुवाई के लिए भी किसान खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं। खास बात यह है कि क्षेत्र में चार हजार हैक्टेयर क्षेत्र में रबी की बुवाई हो चुकी है लेकिन लेकिन स्थानीय कृषि विभाग कार्यालय को अब तक लक्ष्य ही नहीं मिले हैं। काली मिट्टी में नमी जल्द खत्म होने की आशंका रहती है। ऐसे में किसान पर्याप्त नमी के रहते बुवाई करने को लेकर आतुर हैं। ऐसे में इन दिनों खेतों में ट्रैक्टर बुवाई के लिए चलते देखे जा रहे हैं।
सरसों का घटेगा, गेहूं व चने का बढ़ेगा रकबा
कृषि विभाग के संभावित लक्ष्य के अनुसार जिले में इस बार सरसों फसल का रकबा घटेगा। जहां पिछले साल सरसों की बुवाई का लक्ष्य 1 लाख 15 हजार था, वह इस बार घटकर 1 लाख 10 हजार ही रहेगा। ऐसे में इस बार पांच हजार हैक्टेयर में सरसों की बुवाई कम होने की संभावना है। इसी प्रकार गेहूं व चना का रकबा बढ़ेगा। गेहूं की इस बार 45 हजार हैक्टेयर में बुवाई होगी। इस बार आठ हजार हैक्टेयर में गेहूं की अधिक बुवाई होगी। वहीं चना 25 हजार हैक्टेयर में बोया जाएगा, जो पिछले साल की तुलना में करीब तीन हजार रकबे में अधिक बोया जाएगा।
सरसों की बुवाई पर ज्यादा फोकस
विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक सरसों की बुवाई का समय सबसे उपयुक्त माना गया है, लेकिन इस बार दीपावली के त्योहार तक किसान ज्यादा से ज्यादा बुवाई करने में जुटे हैं। हालांकि गेहूं की बुवाई का समय भी यही माना गया है लेकिन खरीफ की फसल से देरी से निवृत होने से किसान गेहूं की बुवाई को दिसम्बर माह तक खींच ले जाते हैं। दिसम्बर में की गई गेहूं की बुवाई देरी की मानी जाती है।
मौसम भी है मुफीद
कृषि विभाग के अनुसार वर्तमान मौसम सरसों की फसल के लिए खासा मुफीद है। खेतों में नमी होने के साथ ही तापमान भी कमी आने लगी है। ऐसे में बुवाई के अनुकूल है। इस दौरान की जाने वाली बुवाई अच्छी होने की उम्मीद है।

रबी फसलों के संभावित लक्ष्य...
फसल रकबा लक्ष्य(2024) रकबा लक्ष्य(2023)
सरसों 1 लाख 10 हजार 1 लाख 15 हजार
गेहूं 45 हजार 37 हजार
चना 25 हजार 22 हजार

इनका कहना है...
विभाग की ओर से अभी तक लक्ष्य तय नहीं किए है। हालांकि हमले संभावित लक्ष्य तय कर दिए है। जिले में अब तक चार हजार हैक्टेयर क्षेत्र में रबी की बुवाई हो चुकी है। अभी खेतों में पर्याप्त नमी भी है। तापमान भी कम होने लगा है। ऐसे में किसान बुवाई में जुटे है।
रामराज मीणा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News

Recommended