• 2 months ago
जैसलमेर जिले भर में शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर इन दिनों भक्ति व उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में गली मोहळों में घट स्थापना कर डांडिया व गरबा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शाम होते ही पांडालों में गुजराती व राजस्थानी भक्ति गीतों के साथ डांडियों की खनक से भक्ति की सरिता बहने लगती है, जो देर रात तक चलती है। शहर में शारदीय नवरात्र पर हिंगलाज मंदिर जीवणीयाई बगेची में ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज गरबा समिति जैसलमेर की ओर से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के दौरान छप्पन भोग दर्शन का आयोजन किया गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I

Recommended