• 4 months ago
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 1619 विद्यार्थियों में से 1253 परीक्षा देने पहुंचे। एलएलबी के लिए 320 सीटें हैं। इसी महीने परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। विवि में एलएलबी की 320 सीटें हैं। हर साल प्रवेश के लिए 2 हजार से अधिक आवेदन आते हैं। अब तक स्नातक स्तर के प्राप्ताकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता रहा है। गत वर्ष सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 70 प्रतिशत गई थी। ऐसे में प्रवेश परीक्षा की कटऑफ भी अधिक रहने की आशंका है।

Category

📚
Learning

Recommended