हरित प्रदेश अभियान: राजस्थान पत्रिका एवं सिंवाची महिला मंडल की मेजबानी में पौधरोपण
सिंवाची महिला मंडल हुब्बल्ली की अध्यक्ष कविता बाफना मोकलसर ने कहा, प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़-पौधे, जंगलों, नदियों, भूमि, पहाड़ सबके महत्व को समझें। पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। शुभ अवसरों पर पौधरोपण जरूर करें और उसके संरक्षण का कार्य भी करें। बाफना शनिवार को यहां केशवापुर में हरित प्रदेश अभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बोल रहीं थीं। राजस्थान पत्रिका एवं सिंवाची महिला मंडल की संयुक्त मेजबानी में पौधरोपण किया गया। इसके तहत गुलाब, मोगरा, गेंदा, तुलसी, गुड़हल समेत विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए। पौधे लगाने के साथ ही मंडल की सदस्यों ने उनके रखरखाव का भी संकल्प लिया। बाफना ने कहा, पेड़-पौधों का भी अपना परिवार है। इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। मौजूदा दौर में पौधरोपण की अधिकाधिक जरूरत महसूस की जा रही है। पौधरोपण के जरिए ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। इसी से पर्यावरण की शुद्धि बनी रह सकेगी। प्रारम्भ मेंं राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के बारे में जानकारी दी।
शुभ अवसरों पर करें पौधरोपण
इस अवसर पर सिंवाची महिला मंडल हुब्बल्ली की सचिव सुमन बाफना मोकलसर ने कहा, जन्मदिन एवं विवाह वर्षगांठ के साथ ही अन्य शुभ अवसरों पर हम पौधरोपण जरूर करें। इसी से प्रकृति हरी-भरी हो सकेगी। केवल पौधा लगाना ही काफी नहीं है। इसकी देखभाल भी जरूरी है। मंडल की कार्यकारिणी सदस्य कंचन चौपड़ा पचपदरा ने कहा, मौजूदा समय में आम का सीजन चल रहा है। हम आम खाने के साथ ही अक्सर गुठलियां फेंक देते हैं। यदि यही गुठलियां बीज की तरह रोप दी जाएं तो कुछ समय बाद पौधे का रूप ले सकती है। बच्चों को पौधरोपण सरीखे कार्य के लिए प्रेरित भी करें। मंडल की सदस्य मधु मेहता सिवाना ने कहा, हमें ग्रो ग्रीन की दिशा में काम करना चाहिए। बारिश कम हो रही है, ऐसे में यदि पौधरोपण अधिक होगा तो बारिश की संभावना भी अधिक रहेंगी। हम हरितिमा की तरफ ध्यान दें।
पौधे लगाने से ही बचेगा पर्यावरण
मंडल की सदस्य सपना भंसाली सिवाना ने कहा, पौधों की कटाई को रोका जाना चाहिए। पौधे काटने की बजाय पौधे लगाने की दिशा में हम हाथ बंटाएं। आज पृथ्वी पर लगातार पेड़ कटने की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब भी समय है अधिकाधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। मंडल की सदस्य मीनाक्षी वेदमूथा बालोतरा ने कहा, स्वयं की जागरुकता का परिचय देते हुए हम पौधरोपण जरूर करें। किसी विशेष अवसर पर भी पौधरोपण कर सकते है। पौधरोपण के जरिए ही हम पानी की कमी से भी छुटकारा पा सकते हैं। अधिकाधिक पौधे लगाने से ही बरसात भी समय पर हो सकेगी। पौधा लगाना नेक काम है। इस अवसर पर सिंवाची महिला मंडल की सदस्यों ने पौधरोपण के साथ ही स्वच्छता एवं जल संरक्षण की भी शपथ ली। मंडल की अध्यक्ष कविता बाफना मोकलसर ने शपथ दिलाई।
पौधरोपण के साथ ही ली रखरखाव की शपथ
इस मौके पर सिंवाची महिला मंडल की अध्यक्ष कविता बाफना मोकलसर, उपाध्यक्ष अनीता रांका सिवाना, सचिव सुमन बाफना मोकलसर, संयुक्त सचिव अंजू छाजेड़ करमावास, कोषाध्यक्ष प्रियंका चौपड़ा बालोतरा एवं सह कोषाध्यक्ष प्रीति लूंकड़ समदड़ी के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य कंचन चौपड़ा पचपदरा, नंदा कोठारी सिवाना एवं उषा कवाड़ आसोतरा ने पौधरोपण किया। इसके अलावा सिंवाची महिला मंडल की सदस्य डिम्पल श्रीश्रीमाल पारलू, ममता भंडारी समदड़ी, नीतू कोठारी सिवाना, कविता बाफना मोकलसर, मधु जैन सिवाना, पिंकी सालेचा जेठन्तरी, सपना भंसाली सिवाना, सुमन पारख कनाना, मीनाक्षी वेदमूथा बालोतरा, समता नाहटा बालोतरा, शोभा कानूंगा सिवाना, इंदिरा कानूंगा सिवाना, संगीता बागरेचा सिवाना, ज्योति बागरेचा सिवाना, रेखा बागरेचा सिवाना, मधु मेहता सिवाना, प्रीति बाफना मोकलसर, सुमन चौपड़ा पचपदरा, ममता बागरेचा आसोतरा एवं संगीता कवाड़ आसोतरा ने भी पौधरोपण कर इनके रखरखाव की शपथ ली।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I, Kavita Bapna, take an oath that I will regularly keep the cleanliness of my surroundings clean.
00:25I will bring the cleanliness of my city to the level of the nation.
00:38I will save every drop of water.
00:44I will spread the spirit of water management to the people.
00:54I will make sure that the environment around me is clean.
01:11I will free the environment from pollution.
01:18I will spread the fragrance of social organization.
01:30I will tie everyone to the rope of co-operation.
01:38In the end, the recognition of my country should be with me and every citizen.
01:50For this, I will work with all my heart and soul.
01:57I will keep the national interest and public sentiment safe.
02:06Jai Bharat Mata Ki Jai!