• 2 years ago
मप्र में विधानसभा चुनाव का रंग जमने लगा है। होली के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रात को मोहल्ले वालों के साथ जमकर गली क्रिकेट खेला और चौके-छक्के लगाए। इसके साथ ही मीडिया से भी चर्चा करते हुए खुलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि होली का रंग हर बार जमता है, लेकिन इस बार चुनावी साल है तो चुनावी रंग में यह होली ज्यादा रंगीन होगी। उन्होंने दावा किया है कि कम से कम 150 सीट जीतकर बीजेपी की प्रदेश सरकार फिर से बनेगी। बीते चुनाव में कुछ कमियां रह गई थी इसके चलते कुछ सीटें ऊपर-नीचे हो गई, लेकिन इस बार पूरी तैयारी है और चुनावी मैदान में बीजेपी चौके-छक्के मारेगी। विजयवर्गीय ने टिकट देने के फार्मूले को लेकर कहा कि नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। कम से कम 25 फीसदी नए लोगों को टिकट दिए जाए, यह कोशिश हमारी रहेगी। नए नेतृत्व को हमेशा आगे आने देना चाहिए, बीजेपी लगातार इस ओर काम करती है। इस बार भी यही कोशिश होगी।

Category

🗞
News

Recommended