• 6 years ago
up police beaten a man in front of his daughter and wife


योगीराज में पुलिस की गुंडई किस चरम पर पहुँच गई है ये आप को इस वीडियो में जख्मी युवक के कान से निकलते खून से मालूम हो जाएगा। दरसअल यूपी के बनारस में खाकी की गुंडई का शिकार होने वाला ये युवक शहर के सोनारपुरा का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात ऑटो चलाने वाला अनिल कुमार शुक्रवार को अपनी पत्नी और अपनी 8 साल की बेटी के साथ दशाश्वमेध घाट की तरफ जा रहा था। वह ऑटो लेकर गोदौलिया चौराहे के पास था की तभी ड्यूटी पर तैनात सिपाही अरविंद कुमार ने ऑटो दूसरी तरफ से लेकर जाने को कहा, जिस पर अनिल ने साथ में छोटी बच्ची होने की बात बोली। इतना कहते ही खाकी के रौब में नाराज सिपाही ने अनिल को पीटना शुरू कर दिया। इस पिटाई में पीड़ित के कान का पर्दा फट गया और सिपाही की इस कारस्तानी से खून में लथपथ हालत में अनिल अपनी बेटी को गोद में लेकर इधर-उधर रोते हुए भटक रहा है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी एक्शन में आए और आरोपी सिपाही अरविंद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Category

🗞
News

Recommended