Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/16/2021

तैयारियों में जुटा स्कूल प्रशासन
कहीं रंग रोगन तो कहीं साफ सफाई की तैयारी
सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए क्लासरूम में सिटिंग अरेजमेंट

प्रदेश में करीब 10 माह के बाद 18 जनवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं। कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को पहले चरण में 18 जनवरी से स्कूल बुलाया जाएगा। इसे लेकर स्कूल संचालकों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है । स्कूल में गोले बनाने के साथ ही साफ सफाई का काम करवाया जा रहा है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक फिलहाल स्कूल में 50 फ़ीसदी बच्चों को ही बुलाया जाएगा, इसे लेकर भी स्कूल प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है। गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल कुमुद शर्मा ने बताया कि स्कूल में सेनेटाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है। क्लासरूम सहित पूरे स्कूल परिसर की सफाई करवाई गई है। लंबे समय बाद स्कूल खुल रहे हैं, ऐसे में इस स्कूल में रंग रोगन का काम भी करवाया गया है।

Category

🗞
News

Recommended