• 4 years ago
चिरगांव से लगभग 10 किलोमीटर मध्य प्रदेश की सीमा पर ग्राम धमना खुर्द में प्रधान और बीडीओ मिलकर कर रहे है मन मानी। ग्रामसभा खलियान की ज़मीन पर खुद कर रहे हैं अवैध निर्माण और अन्य किसानों को खाली पड़ी खलियान की जमीन को इस्तेमाल नही करने दे रहे। इसी बात से नाराज़ होकर किशानो ने खूब हो हल्ला मचाया और जा पहुचे टहरौली तहसील एसडीएम को ज्ञापन देने। लेकिन वे तो नही मिल सके तो टहरौली तहसीलदार को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि खलियान की खाली जानीं पर किसानों ने वृक्षारोपण किया और हिफाजत के तौर पर तार फेंसिंग कर दिए जिससे जानवरो के द्वारा वृक्षों को कोई हानि न पहुचे लेकिन यह बात ग्राम प्रधान और बीडीओ को बिल्कुल हजम नही हुई और तारो को हटाने के लिए कहने लगे औऱ खुद खलियान की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे है। क्या ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और ग्राम प्रधान की जांच नही होनी चाहिये? अगर खलियान की भूमि किसानो के लिए है तो क्या किसानों को नही मिलनी चाहिए? वही टहरौली तहसीलदार ने मामले की जांच कर सही निर्णय लेने की बात कही। 

Category

🗞
News

Recommended