• 4 years ago
कोरोना को हराने के लिए राधा स्वामी सत्संग परिसर स्थित मां अहिल्यामां अहिल्या कोविड केयर सेंटर में संक्रमितों के मेडिकल चेकअप के साथ ही खान-पान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जहां एक ओर प्रशासन कोरोना मरीजों को हर रूप से सुविधा देने के लिए रात-दिन एक कर रहा है, वहीं दूसरी ओर हमारें कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स भी अपने मरीजों को अच्छा माहौल देने की कोशिश कर रहे है, क्योंकि पॉजिटिव सोच व माहौल के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज को नेगिटिव बनाया जा सकता है। आप वीडियो में देख सकते है कि कैसे डॉक्टर्स अपने मरिजों को खुश रखने के लिए गाने गाकर उन्हें खुशी दे रहे है और मरीज भी खुशी के साथ झूम रहे है। यह है ''इंदौर''... जो हर मुश्किल घंडी में हमेंशा एक-साथ खड़ा रहता है।
मां अहिल्यामां अहिल्या कोविड केयर सेंटर में अब तक यहां 476 संक्रमितों का प्रवेश हो चुका है। हर दिन यह संख्या बढ़ती जा रही है। परिसर में दो आक्सीजन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं जिनका काम शुरू हाे चुका है। इनकी लागत करीब ढाई करोड़ रुपए है। इन प्लांटों से 900 लीटर आक्सीजन प्रति घंटा मिलेगी।

Category

🗞
News

Recommended