राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 के तीनों चरण शांतिपूर्ण सम्पन्न हो चुके हैं। प्रदेश की लगभग सभी पंचायतों के सरपंच चुने जा चुके हैं। सिर्फ उन ग्राम पंचायतों में चुनाव होने शेष हैं, जिनका मामला कोर्ट में पहुंचा हुआ है। 29 जनवरी 2020 को हुए तीसरे चरण के मतदान के बाद अब ग्राम पंचायतों में नव निवार्चित सरपंचों के कार्यभार ग्रहण करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस बीच राजस्थान के एक ऐसे सरपंच सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी कुर्सी पर काल भैरव को बैठा दिया है। पूरे पांच साल तक काल भैरव ही सरपंच की कुर्सी पर बैठे रहेंगे और खुद निर्वाचित सरपंच जमीन पर बैठकर कामकाज निपटाएंगे।
Category
🗞
News