Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/17/2019
जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत बिछिया गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बकरे को विशालकाय अजगर ने अपना शिकार बना लिया. यह बकरा जंगल में घास चर रहा था. तभी जंगल की झाड़ियों से निकल कर एक विशालकाय अजगर ने इसे अपने जबड़े में दबोच लिया. तकरीबन एक घण्टे तक संघर्ष के बाद बकरे ने अजगर के जबड़े में ही दम तोड़ दिया.

यह मामला बिछिया बाजार स्थित बाबा हुजूर के मजार परिसर का है. मजार परिसर के पीछे घना जंगल भी है. जंगल से निकले अज़गरने घास चर रहे मवेशियों के झुंड पर हमला कर दिया और एक बकरे को अपने जबड़े में दबोच लिया.

Category

🗞
News

Recommended