• 6 years ago
प्रदेश में विकास कराने और गरीबी हटाने के लिए सरकार लाख कोशिशें कर ले लेकिन न तो विकास हो रहा है और न ही गरीबी हट पा रही है. वर्तमान में गरीब और गरीब होकर फटेहाल होता जा रहा है. ऐसी बानगी कल्याणपुर क्षेत्र में फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने वाली 70 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग महिला को देख कर की जा सकती है. यह दिव्यांग बुजुर्ग महिला कई वर्षों से इसी फुटपाथ पर रहकर गर्मी ,सर्दी और बारिश के थपेड़े को झेलते हुए अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाती है. आने जाने वालों की ओर अपने सूनी आंखों से बस इस बात के लिए निहारती रहती है कि कब कोई दयावान अपनी दया दृष्टि बनाएगा और उसके लिए दो रोटी मुहैया करायेगा. जिस दिन मुंह में निवाला नहीं गया उस दिन यह दिव्यांग महिला दो घूंट पानी पीकर अपनी किस्मत को कोसती हुई रात बिताने को मजबूर हो जाती है. महिला की इस हालत पर समाज के चंद लोगों को थोड़ी सी दया तो आती है लेकिन समाज के ठेकेदार उसका माखौल उड़ाते हुए निकल जाते हैं. यह महिला उस क्षेत्र के फुटपाथ पर रह रही है जिस क्षेत्र में सत्ता पक्ष का सांसद और विधायक और सत्तारूढ़ पार्टी का जिलाध्यक्ष भी निवास करता है. अभी तक किसी की भी नजर इस बेसहारा दिव्यांग पर नहीं पड़ी. अब देखना यह है कि सरकार के गरीबी हटाओ अभियान में किसकी गरीबी दूर होगी या फिर यह गरीब खुद दूर हो जाएगा. बाकी इस महिला की दयनीय स्थिति का अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

Category

🗞
News

Recommended