Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/11/2019
Rajasthan's Sirohi District Two woman Made witch by Villagers

सिरोही। जमाना हाईटेक हो गया है, मगर अं धविश्वास अभी भी हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा है। अंधविश्वास से ही जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर राजस्थान से सामने आई है। यहां पर दो महिलाओं का आरोप है कि उनको डायन बताकर जीना मुहाल कर दिया गया है। मामला राजस्थान के सिरोही जिले के गांव आपरीखेड़ा का है।ायन की वजह से बीमार हो रही महिलाएं व बच्चे
जानकारी के अनुसार आपरीखेड़ा गांव में एक परिवार की महिलाएं व बच्चे बीमार हुए ताे परिजनाें ने डाॅक्टर काे दिखाने की बजाय भाेपे (झाड़—फूंक से इलाज करने वाला) काे दिखाया। भाेपे ने परिवार की दाे बहुओं (देवरानी—जेठानी) काे डायन बताकर उनके प्रकोप को बीमारी की वजह बताया। इतना ही नहीं बल्कि उसने भी कहा कि जब तक दाेनाें काे गांव से नहीं निकालेंगे तब तक बीमारी का प्रकाेप झेलना पड़ेगा। इसके बाद देवरानी—जेठानी पर जुल्म की इंतेहा हाे गई। गांव छाेड़ने का दबाव बनाया।

Category

🗞
News

Recommended