• 6 years ago
jahanabad disturbing elements attacks on womens with blade in a dussehra fair

पटना। जहानाबाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां ठाकुरबाड़ी बाजार में दशहरा पूजा और मेला देख रही लगभग 2 दर्जन महिलाओं के पीछे के हिस्से से खून की धार बहने लगी। बाद में पता चला कि सभी महिलाओं के शरीर पर ब्लेड से वार किया गया था। यह वार किसने किया यह पता नहीं चला लेकिन महिलाओं के दर्द और कराह से जब कोहराम मचा तो चारो तफरा तफरी का माहौल बन गया। महिलाओं को तुरंत सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल और उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां सभी का इलाज किया गया।

Category

🗞
News

Recommended