Lady Don Payal Butani finally arrested in the Rajkot city with four others, Watch Video!
राजकोट। गुजरात में सौराष्ट्र की लेडी डॉन पायल बुटानी गिरफ्तार कर ली गई है। पुलिस ने उसे उसकी महिला साथी और 3 युवकों समेत पकड़ा है। पायल हाईप्रोफाइल लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूलती थी। इस बार उसने धोराजी की एक ऑयल मिल के मालिक को चंगुल में लेकर 20 लाख की मांग रख दी। उस मिल मालिक ने 50 हजार दे भी दिए, मगर बाद में उसने पुलिस की शरण ली तो बच गया। पुलिस ने पायल बुटानी, रिंकु सिसोदिया, इम्तियाज गामेती, सलीम ठेबा और निमेष कामाणी आदि लोगों की गैंग दबोच ली। पायल समेत पांचों के पकड़े जाने पर पुलिस को उनकी कई अन्य वारदातों का भी पता चल गया। देखें वीडियो।
राजकोट। गुजरात में सौराष्ट्र की लेडी डॉन पायल बुटानी गिरफ्तार कर ली गई है। पुलिस ने उसे उसकी महिला साथी और 3 युवकों समेत पकड़ा है। पायल हाईप्रोफाइल लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूलती थी। इस बार उसने धोराजी की एक ऑयल मिल के मालिक को चंगुल में लेकर 20 लाख की मांग रख दी। उस मिल मालिक ने 50 हजार दे भी दिए, मगर बाद में उसने पुलिस की शरण ली तो बच गया। पुलिस ने पायल बुटानी, रिंकु सिसोदिया, इम्तियाज गामेती, सलीम ठेबा और निमेष कामाणी आदि लोगों की गैंग दबोच ली। पायल समेत पांचों के पकड़े जाने पर पुलिस को उनकी कई अन्य वारदातों का भी पता चल गया। देखें वीडियो।
Category
🗞
News