• 5 years ago
Jagjivan singh parihar encounter based short movie shooting in morena

मुरैना। अचानक आई पुलिस की गाड़ियां व भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर मोहल्लेवासी सकते में आ गए। तभी मोहल्ले में चर्चा हुई कि यहाँ एनकाउंटर इनकाउंटर होगा। देखते ही देखते हथियारों से लैश पुलिस के जवानों ने एक मकान को घेर लिया। पूरी कॉलोनी छावनी में त​ब्दील हो गई। वहीं पुलिस के एडीजीपी डीसी सागर ने सभी मोहल्लों वालों को घर के अंदर ही रहने का अनाउंस किया और साथ ही डकैत को आत्मसमर्पण करने के लिए ललकारा, लेकिन किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है?। बाद में पता चला कि यह डीडी न्यूज़ के कार्यक्रम शहादत के लिए खूंखार व लाखों के इनामी डकैत जगजीवन सिंह परिहार के एनकाउंटर पर आधारित शॉर्ट फ़िल्म की शूटिंग हो रही है, जिसमें सभी पुलिस वाले व हथियार असली हैं।

Category

🗞
News

Recommended