• 8 years ago
NGT has issued a new order. After which the difficulties of devotees going to MAta Vaishno Devi temple can increase. NGT has given a big decision regarding Mata Vaishno Devi Dham. NGT has banned any type of construction work in Mata Vaishno in its decision. At the same time, the NGT has said that the number of devotees coming to see the mata should also be controlled. The NGT has said that 50 thousand pilgrims appear in Vaishno Devi in a one day.

एनजीटी ने एक नया फरमान जारी किया है। जिसके बाद माता वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ सकती है। एनजीटी ने माता वैष्णो देवी धाम को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. एनजीटी ने अपने फैसले में माता वैष्णो में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही एनजीटी ने कहा है कि माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या को भी नियंत्रित किया जाए. एनजीटी ने कहा है कि वैष्णो देवी में एक दिन में 50 हजार श्रद्धालु ही दर्शन करें.

Category

🗞
News

Recommended